ऑस्ट्रेलिया के नए उप प्रधानमंत्री ने संभाला अपना पदभार

punjabkesari.in Monday, Feb 26, 2018 - 12:23 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया में नए उप प्रधानमंत्री माइकल मैककॉरमेक ने अपना पदभार संभाल लिया है। नेशनल्स पार्टी के सांसदों ने उन्हे अपना नेता चुना है। उप प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मेककॉरमेक ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि लोग यह जान लें कि मेरे रूप में उन्हें एक योद्धा मिला है। मेरे सामने एक बड़ी चुनौती है। 

बता दें कि गठबंधन सहयोगी के पूर्व नेता बारनाबे जॉयस ने उत्पीड़न के आरोपों के चलते शुक्रवार को पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री के तौर पर इस्तीफा दे दिया था। हालांकि उन्होंने संसद से इस्तीफा नहीं दिया ताकि प्रतिनिधि सभा में प्रधानमंत्री मेल्कोल्म टर्नबुल को प्राप्त एक सीट का बहुमत कायम रहे। जॉयस का निजी जीवन इन दिनों विवादों में हैं। विवाह के 24 साल बाद वह अपनी पत्नी से अलग हो गए। उनकी चार बेटियां हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News