रोहिंग्या के खिलाफ हिंसा रोकने की जरूरत: टिलरसन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 05:07 AM (IST)

यांगून: अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन की बुधवार को म्यांमार के सेना प्रमुख से मुलाकात होगी जिसमें रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए वह दवाब बनाएंगे। 

अमेरिकी विदेश विभाग के एक अधिकारी ने मनीला में पत्रकारों से कहा कि म्यांमार सशस्त्रबलों के कमांडर इन चीफ जनरल मिन आंग हलांग से मुलाकात के दौरान टिलरसन रोहिंग्या के खिलाफ हिंसा को रोकने का मुद्दा प्रमुखता से उठाएंगे। सेना के द्वारा 25 अगस्त के बाद जारी हिंसा के कारण छह लाख से अधिक रोहिंग्या मुसलमान अपनी जान बचाकर बंगलादेश पहुंचे हैं। 

संयुक्त राष्ट्र के एक सर्वोच्च अधिकारी ने रोहिंग्या के खिलाफ हिंसा को जातीय हिंसा करार दिया है। टिलरसन म्यांमार की नेता आंग सान सू की से भी मुलाकात करेंगे। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने मनीला में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार की नेता आंग सान सू की से मुलाकात में अनुरोध किया कि वह बांग्लादेश में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को देश वापास लौटने की अनुमति दें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News