पाकिस्तानी मदरसों में शिक्षा पर फिर से गौर करने की जरूरत: बाजवा

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 02:55 AM (IST)

कराची: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने देश में तेजी से बढ़ रहे मदरसों की भूमिका की आलोचना करते हुए कहा कि इन धार्मिक शिक्षण संस्थानों की पूरी अवधारणा पर फिर से गौर करने की जरूरत है। 

बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में शुक्रवार को आयोजित एक युवा सम्मेलन में बाजवा ने कहा कि मैं मदरसों के खिलाफ नहीं हूं लेकिन हम मदरसों के बुनियादी मकसद को खो चुके हैं। पाक सेना प्रमुख ने कहा कि सभी मदरसों में छात्रों को सिर्फ धार्मिक शिक्षा दी जा रही है और ऐसे में इनमें पढऩे वाले बच्चे विकास की दौड़ में पीछे छूट जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News