बेटी की याद में भारतीय दंपती का अनोखा अभियान

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2017 - 03:00 PM (IST)

 लंदन: शहतूत और दुग्ध उत्पादों के गंभीर रिएक्शन के कारण अपनी नौ वर्षीय बेटी को गंवाने वाले भारतीय मूल के एक दंपति ने एलर्जी के खिलाफ विश्वव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया है। एलर्जी को लेकर जागरूकता फैलाने, प्रशिक्षण और उसके इलाज में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए दंपति की बेटी नयनिका के नाम पर नयनिका टिक्कू मेमोरियल ट्रस्ट (एनटीएमटी) फॉर एलर्जी केयर एंड ब्रेन रिसर्च नामक गैर-लाभकारी चैरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की है।   ट्रस्ट ब्रिटेन में काम शुरू करेगा लेकिन इसे भारत सहित पूरे विश्व में ले जाने की योजना है। 

अपनी बेटी को खोने के बाद ट्रस्ट की स्थापना के लिए लगातार मेहनत करने वाली लक्ष्मी कौल ने कहा, ‘‘अनुसंधान को बढ़ावा देने की कोशिश के तहत हम विभिन्न देशों की घटनाओं को दर्ज करना चाहते हैं और विभिन्न देशों में समस्या के प्रकार और उसके आकार की तुलना करना चाहते हैं। प्राथमिक तौर पर ऐसा कहा जाता है कि यह पश्चिमी समस्या है और भारत एवं पूर्व में इसका अस्तित्व नहीं है।’’  
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News