खाड़ी संकट के बीच, सऊदी अरब का दौरा करेंगे शरीफ

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 06:02 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सोमवार को सऊदी अरब के एक दिन के दौरे पर जा रहे हैं।  

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खाड़ी देशों में गतिरोध के बीच सऊदी अरब के नेतृत्व से चर्चा के लिए वहां जाएंगे। यह यात्रा एेसे समय हो रही है जब चरमपंथी समूहों को कथित समर्थन को लेकर इस्लामी देशों ने कतर से राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं। 


शरीफ ने अपने दौरे से पहले खाड़ी देशों के शीर्ष पाकिस्तानी राजनयिकों से सऊदी-कतर संकट पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई। पाकिस्तान के सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन में नियुक्त राजदूत और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने सोमवार को बैठक में भाग लिया। पाक मीडिया के मुताबिक, बैठक के बाद प्रधानमंत्री शरीफ सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे। उनके साथ सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा और सलाहकार अजीज भी होंगे। बता दें कि नवाज शरीफ ने अपने हाल में कजाकिस्तान के दौरे में पत्रकारों से कहा था, "पाकिस्तान के सऊदी अरब, ईरान व कतर के साथ बेहतर संबंध हैं, इसलिए हम अरब देशों के मतभेदों को सुलझाने में अपनी पूरी कोशिश करेंगे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News