नवाज शरीफ ने मुशर्रफ के बारे में खोला ये राज

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 05:30 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पूर्व सैनिक शासक और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने उन्हें एक गुप्त पेशकश की थी। नवाज के मुताबिक, मुशर्रफ ने साल 2008 में उन्हें साझा सरकार बनाने का प्रस्ताव दिया था। मालूम हो कि 1999 में परवेज मुशर्रफ जब सैन्य प्रमुख थे, तब सेना की मदद से नवाज को प्रधानमंत्री पद से हटाकर वह खुद सैनिक शासक बन बैठे थे। फिर उन्होंने नवाज और उनके परिवार को 10 साल के लिए देशनिकाला दे दिया। नवाज साल 2007 में दोबारा पाकिस्तान लौटकर आए थे। 
 
पाकिस्तानी अखबार 'द डॉन' में छपी एक खबर के मुताबिक, मंगलवार को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की संसदीय समिति की बैठक के दौरान नवाज ने कहा, 'मुशर्रफ साल 2007 में मेरे साथ एक गुप्त डील करना चाहते थे।' अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि मंगलवार की बैठक में नवाज ने मुशर्रफ द्वारा दिए गए प्रस्ताव का जिक्र करते हुए कहा कि वह गुप्त सौदों और समझौतों में यकीन नहीं करते। नवाज ने इस वाक्या के बारे में  कहा कि सीक्रिट डील न करने के कारण ही उन्हें हमेशा सफलता मिली है। नवाज के शब्दों में, 'मुशर्रफ ने सीधे मुझे यह गुप्त प्रस्ताव दिया, लेकिन मैंने इंकार कर दिया।' यह पहली बार है जब नवाज ने मुशर्रफ की इस कथित पेशकश के बारे में बताया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News