नए मिशन की तैयारी में NASA

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: नासा अपने नए मिशन की तैयारी में जुटा है। दरअसल नासा सूरज के वातावरण के बारे में अध्ययन करना चाहता है।

नासा एक रोबोटिक एयरक्राफ्ट को सूर्य पर भेजने की प्लानिंग कर रहा है। नासा अगले साल तक इस एयरक्राफ्ट को सूर्य की ओर भेजने की तैयारी में है। 31 मई को 11 बजे आयोजित एक इवेंट में वैज्ञानिक इसके बारे में घोषणा करेगें। शिकागो के विलियम एखर्ड अनुसंधान केंद्र ऑडिटोरियम विश्वविद्यालय में एक इवेंट आयोजित किया जाएगा जिसका प्रसारण सीधा नासा टीवी पर लाइव दिखाया जाएगा।


मैरीलैंड में गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के नासा के एक शोध वैज्ञानिक एरिक ईसाई ने कहा, सूर्य के लिए उड़ान भरने के लिए हमारा पहला मिशन है। यह निश्चित है कि सूर्य के अधिक पास नहीं जाया जा सकेगा। लेकिन सूर्य को लेकर कुछ सवालों के उत्तर पाए जा सकते हैं। बता दें कि अंतरिक्ष यान सूरज की सतह के 4 मिलियन मील की दूरी तक ही जाएगा।


वैज्ञानिकों को सूर्य की बाहरी वायुमंडल, या कोरोना के माध्यम से सौर हवा को समझने मदद मिलेगी। जब तक वैज्ञानिक यह नहीं बता सकते कि सूर्य के नजदीक क्या हो रहा है, तब तक वे अंतरिक्ष मौसम के प्रभाव का सही अनुमान नहीं लगा पाएंगे। नासा का कहना है कि ये मिशन 'एक विशाल सौर घटना' का अनुमान लगाने में मदद कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News