उत्‍तर कोरिया को ट्रंप की चेतावनी लगी बकवास

punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2017 - 11:03 AM (IST)

वाशिंगटन/सियोल: उत्‍तर कोरिया और अमरीका के बीच तनातनी और बढ़ गई है। उत्‍तर कोरिया ने  डोनाल्‍ड ट्रंप की  चेतावनी, जिसमें  कहा था कि अगर उत्‍तर कोरिया यूं ही अमरीका को धमकाना जारी रखता है तो उसे ऐसे विध्वंस का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा, के बाद मिसाइल हमले की धमकी दे दी है।

इसके जवाब में उत्‍तर कोरिया ने कहा कि वह अमरीकी पैसिफिक क्षेत्र के गुआम द्वीप पर मिसाइल हमले की योजना बना रहा है। साथ ही ट्रंप की चेतावनी को पूरी तरह से बकवास बताया और कहा कि उन पर सिर्फ बलप्रयोग ही काम करेगा।उत्तर कोरिया की पीपुल्स आर्मी के प्रवक्ता के अनुसार, गुआम पर हमले के लिए पूरी सावधानी से तैयारी है।

नेता किम जोंग उन का आदेश मिलते ही अमरीकी द्वीप पर हमला बोल दिया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा, अमरीका उत्तर कोरिया के साथ सुरक्षात्मक युद्ध लड़ रहा है। अगर अमेरिका ने और दुस्साहस दिखाया तो यह पूर्ण युद्ध में बदल जाएगा। उल्लेखनीय है कि एक साल से उत्तर कोरिया और अमेरिका में तनातनी जारी है। अमेरिका की लाख रोकने की कोशिश के बावजूद उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण और मिसाइलों का विकास कर रहा है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News