भारत से 100 से ज्यादा हिंदू श्रद्धालु पहुंचे पाकिस्तान

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 03:48 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के सिंध प्रांत स्थित एक मंदिर में उत्सव में भाग लेने के लिए भारत से 100 से ज्यादा हिंदू यहां पहुंचे हैं। वाघा सीमा पर इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के अध्यक्ष सिद्दीकुल फारूक और अन्य अधिकारियों ने तीर्थयात्रियों का स्वागत किया।

यह जानकारी बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने दी। उन्होंने कहा, ‘‘सिंध प्रांत में हयात पिताफी, मीरपुर मठेलो में शडानी मंदिर में शडानी उत्सव में भाग लेने 104 हिंदू ट्रेन के जरिए पहुंचे हैं।’’ दस दिन के प्रवास के दौरान ये लोग सिंध में सुक्कूर, घोटकी, कानपुर में साधु मंदिर भी जाएंगे। हाशमी ने बताया कि मुख्य आयोजन 25 नवंबर को होगा जिसमें स्थानीय हिंदू भी शामिल होंगे। भारत से आए हिंदू 28 नवंबर को वापस चले जाएंगे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News