व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी, ट्रंप और उनकी पत्नी ने किया स्वागत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 03:53 AM (IST)

वाशिंगटन: पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं। व्हाइट हाउस पहुंचते ही ट्रंप और उनकी पत्नी ने पीएम मोदी का स्वागत किया। स्वागत के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे पर हैं। पुर्तगाल के बाद वह अमेरिका पहुंचे हैं। व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की बैठक शुरू, सारे लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें...

 

Live: व्हाइट हाउस पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मुलाकात की 
स्वागत के लिए ट्रंप का आभारी हूं -मोदी
आर्थिक मोर्च पर आगे ले जा रहें हैं- ट्रंप
मोदी अच्छा काम कर रहें हैं- ट्रंप

ट्रंप की बातें यादों में है- मोदी
मोदी को अच्छे कामों के लिए बधाई-ट्रंप
भारत तरक्की कर रहा है-ट्रंप
मोदी का आना हमारा सम्मान-ट्रंप

मोदी भारत के महान पीएम-ट्रंप
ट्रंप दूर की सोचते हैं- मोदी
सम्मान के लिए शुक्रिया-ट्रंप
यह सवा सौ करोड़ भारतीयों का सम्मान है- मोदी
राष्ट्रपति ट्रंप की सोच दूर की-मोदी

कई और क्षेत्रों में पीएम ने अच्छा काम किया-ट्रंप
भारत का सच्चा मित्र है अमेरिका-मोदी
भारत-अमेरिका दुनिया के लिए बहुत कर सकते है-मोदी
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र-मोदी
अमेरिका से सैन्य सामान की खरीद के लिए धन्यवाद- ट्रंप
अमेरिका जैसा सैन्य सामान कोई नहीं बना सकता-ट्रंप
भारत-अमेरिका में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत

मोदी ने ट्रंप से की मुलाकात 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अपनी पहली शिखर बैठक के लिए मुलाकात की। इस मुलाकात का मुख्य जोर रणनीतिक संबंध को आगे बढ़ाना है जबकि अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित करके पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश दे दिया है। एक विशेष भाव के तौर पर मोदी का स्वागत करने के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया व्हाइट हाउस के साउथ पोर्टिको तक आए। 

मोदी से अपनी वार्ता से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत बहुत अच्छा काम कर रहा है और एेसे महान प्रधानमंत्री का स्वागत करना सम्मान की बात है। जब दोनों नेता बैठक के लिए बैठे तब मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए ट्रंप और उनकी पत्नी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि उनका स्वागत भारत के 125 करोड़ नागरिकों का स्वागत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रंप भारत की प्रगति और आर्थिक तरक्की पर ध्यान देते रहे हैं। उन्होंने याद किया कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले 2014 में भारत की यात्रा की थी और अच्छी टिप्प्णी की थी। जिन मुद्दों पर चर्चा होनी है उनमें आतंकवाद से मुकाबले पर सहयोग, रक्षा साझेदारी, वैश्विक सहयोग, व्यापार और उर्जा शामिल हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News