ISIS के लिए मिसाइल बनाने वाला आस्ट्रेलिया से गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2017 - 01:27 PM (IST)

सिडनी: आस्ट्रेलिया की आतंकवाद विरोधी पुलिस ने ग्रामीण इलाके से इस्लामिक स्टेट (ISIS) के एक मददगार को गिरफ्तार किया है। यह आदमी आतंकी संगठन के लिए मिसाइल टैक्नोलाजी विकसित करने में जुटा था। आस्ट्रेलिया में यह इस तरह की पहली गिरफ्तारी है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नहीं बताई गई है। डॉग स्क्वायड और अधिकारियों के साथ दर्जनों पुलिस कर्मियों ने सिडनी से 270 किलोमीटर दूर स्थित योउंग में मंगलवार सवेरे छापामारी की।

पुलिस टीम मेटल डिटेक्टर से लैस थी। आस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस के आतंकवाद विरोधी शाखा के सहायक आयुक्त इयान मैक कार्टेनी ने छापामारी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को एक 42 वर्षीय व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। यह आदमी ISIS को तकनीकी क्षमता विकसित करने संबंधी सलाह दे रहा था। इसके जरिये ISIS मिसाइल को पकड़ने और अपनी मिसाइल विकसित करने में सक्षम हो सकता था। मैक कार्टेनी ने कहा, 'हमें यह भी जानकारी मिली थी कि वह ISIS की सहायता करने के लिए अनुसंधान में जुटा था। वह ISIS के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल विकसित कर रहा था।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News