माउंट एवरेस्ट आधार शिविर के निकट आस्ट्रेलियाई पर्वतारोही की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 06, 2017 - 02:55 PM (IST)

काठमांडो: माऊंट एवरेस्ट आधार शिविर के निकट एक आस्ट्रेलियाई पर्वतारोही की मौत हो गई। उनकी मौत संभवत: अधिक ऊंचाई पर होने वाली समस्याओं के कारण हुई है।

पुलिस अधिकारी खील राज भट्टराई ने आज बताया कि 4,940 मीटर की ऊंचाई पर आधार शिविर से ठीक नीचे स्थित लोबुचे गांव में शुक्रवार को 49 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उनके शव को नेपाल की राजधानी काठमांडो लाया गया है। आस्ट्रेलियाई खबरों के मुताबिक व्यक्ति मेलबर्न का रहने वाला था। वसंत और पतझड़ के मौसम में जब मौसम अनुकूल होता है तब हजारों विदेशी पर्वतारोही आधार शिविर तक आते हैं। इलाके में आने वाले लोगों को अधिक ऊंचाई के कारण और ऑक्सीजन का स्तर कम रहने से समस्या होना आम बात है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News