मैकडोनाल्ड ने ब्रिटिश टीवी से हटाया विवादित विज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 11:11 AM (IST)

लंदन: फास्टफूड कंपनी मैकडोनाल्ड ने बुधवार को ब्रिटिश टेलीविजन से अपना एक विज्ञापन हटा लिया। मैकडोनाल्ड यूके ने ट्विटर पर लिखा है कि वह अपने ‘डैड’ टीवी विज्ञापन को वापस ले रही है। इस विज्ञापन के कारण लोगों को हुई परेशानी पर हम सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हैं।' 


ब्रिटेन के विज्ञापन मानक प्राधिकरण (एएसए) को इस संबंध में दर्शकों की ओर से 100 से अधिक शिकायतें मिलीं थीं। शिकायतें मिली थीं कि कंपनी के फिश बर्गर को प्रमोशन देने वाले विज्ञापन में पिता की मौत से गम में डूबे बेटे के दुख को भुनाने की कोशिश की गई है। इसमें अपना फास्ट फूड बेचने को एक बेटे के दुख को भुनाने के लिए कंपनी की आलोचना की गई थी।


शिकायतों में कहा गया था कि कंपनी फादर्स डे (18 जून) नजदीक होने के चलते ऐसा विज्ञापन दिखा रही है। शोकसंतप्त लोगों के सहायतार्थ संगठन ग्रीफ एनकाउंटर ने भी बताया कि उसके पास भी बहुत से माता-पिता के फोन आए। इसमें वे कह रहे थे कि इस विज्ञापन ने उनके बच्चों को परेशान किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News