फ़िलीपींस के मिन्डनाओ में मार्शल लॉ लागू

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 03:11 PM (IST)

मनीलाः फ़िलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो ड्यूटर्टे ने देश के दक्षिणी द्वीप मिन्डनाओ में मार्शल लॉ लागू करने की घोषणा की है। मिन्डनाओ में सेना और विद्रोहियों के बीच लड़ाई जारी है। सेना के अधिकारियों के मुताबिक़ इसमें सुरक्षा बलों के तीन सदस्यों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल हो गए हैं।

मार्शल लॉ दो महीने तक लागू रहेगा. इस दौरान सेना को बिना किसी आरोप के लोगों को लंबे समय तक हिरासत में लेने की आज़ादी होगी।मिन्डनाओ में मुस्लिम विद्रोही संगठन स्वायत्ता की मांग कर रहे हैं। सेना के मुताबिक़ कुछ विद्रोही गुटों ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए समर्थन जताया था और मरावी में मंगलवार को जब सेना ने इन विद्रोहियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया तो हिंसा भड़क उठी। रक्षा मंत्री डेल्फ़िन लोरेंज़ाना ने कहा , ''ये विद्रोही मौटे गुट के हैं। इन विद्रोहियों ने एक अस्पताल और एक जेल पर कब्ज़ा कर लिया और एक चर्च समेत कई इमारतों में आग लगा दी।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News