आतंकी वारदात के डर से मलेशिया का विमान वापस लौटने पर हुआ मजबूर(Pics)

punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2017 - 11:42 AM (IST)

मेलबर्न: मलेशिया के प्लेन एमएच128 को आतंकी हमले के डर से बुधवार की रात 11.11 बजे फ्लाइट वापस लेनी पड़ी ।यह मामला तब हुआ, जब श्रीलंका के एक 25 वर्षीय छात्र ने विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। एमएच128 ने मेलबर्न से कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी थी। आस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन(एबीसी)ने इस बात की जानकारी दी।


श्रीलंका के छात्र ने विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की तो विमान कर्मियों और अन्य यात्रियों ने उसे पकड़कर बेल्ट से बांध दिया। एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टोरिया के पुलिस आयुक्त ग्राहम एश्टन ने कहा कि व्यक्ति स्पीकर जैसे उपकरण को साथ लेकर यात्रा कर रहा था।

आतंकी हमले के डर से भारी हथियारों से लैस और सुरक्षाकर्मियों ने एयरपोर्ट पर विमान को अपने घेरे में ले लिया और युवक को अरेस्ट कर लिया। विक्टोरिया राज्य की पुलिस ने बाद में कहा कि इस घटना का आतंकवाद से संबंध नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News