मलाला ने की अगली किताब की घोषणा, शरणार्थियों के अनुभवों पर होगी केन्द्रित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 03:08 PM (IST)

लॉस एंजिलिसः  नोबेल शांति पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने अपनी अगली किताब‘‘ वी आर डिस्प्लेस्ड’’ की घोषणा की है। ‘ एंटरटेनमेंट वीकली’ के मुताबिक, लिटिल, ब्राउन बुक्स फॉर यंग रीडर्स ने इस किताब के अधिकार खरीद लिए हैं। यह किताब शरणार्थियों के अनुभवों पर केन्द्रित है, जो युवा पाठकों को उस स्थिति से परिचय कराएगा कि क्या होता है जब आप अपना घर, अपना समुदाय और अपनी एकमात्र दुनिया खो देते हैं, जिसे आप जानते हैं। इस किताब में मलाला ने अपने खुद के अनुभवों के बारे में लिखा है, जिसमें विभिन्न शरणार्थी शिविरों की उनकीखुद की यात्राऔर अन्य लोगों के अनुभव विशेषकर शरणार्थी लड़कियों और उनके परिवारों की व्यथा का विवरण है ।

मलाला ने एक बयान में कहा, ‘‘ अपना घर और हर वो चीज छोड़ना किसे पसंद है, जिसे आप जानते है। मैं ऐसे बहुत सारे लोगों की कहानियां जानती हूं जिन्हें ऐसा करना पड़ा। मुझे उम्मीद है कि पिछले कुछ सालों में मेरी मुलाकात जिन लोगों के साथ हुई है, उनकी कहानियों को साझा करके मैं दूसरों को यह समझने में सहायता कर सकती हूं कि संघर्ष में विस्थापित लाखों लोगों केसाथ क्या हो रहा है। वी आर डिस्प्लेस्ड’’ काविमोचन चार सितंबर को होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News