तालिबानियों की शिकार मलाला ले सकती हैं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 11:31 AM (IST)

लंदनः नोबल पुरस्कार विजेता और शिक्षा कार्यकर्ता मलाला यूसुफजाई आगे की शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला ले सकती हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें मौजूदा कक्षा की परीक्षा में एएए ग्रेड लाना होगा। लड़कियों के शिक्षा अधिकार की पैरोकार 19 वर्षीय मलाला को 2012 में पाकिस्तानी तालिबानियों ने गोली मार दी थी।

बुरी तरह जख्मी मलाला को ब्रिटेन लाया गया था और यहीं जटिल आपरेशन के बाद गोली निकाली गई थी।बर्मिंघम में एक शिक्षा कान्फ्रैंस में उन्होंने बताया कि वह राजनीति विज्ञान, दर्शन शास्त्र और अर्थशास्त्र में शिक्षा लेना चाहेंगी।एसोसिएशन ऑफ स्कूल एंड कॉलेज लीडर्स के सालाना कान्फ्रैंस में भाषण देने के बाद उन्होंने कहा, 'अभी मैं पढ़ रही हूं।

मुझे ए-लेवल की परीक्षा देनी है और शर्त के साथ पेशकश मिली है। इसलिए मुझे थ्री एएस हासिल करना होगा।' उन्होंने बताया कि पीपीई विषयों में आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आवेदन दे दिया है। इन सबके अलावा वह अपनी मलाला फंड के काम पर केंद्रित रहना चाहती हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News