लंदन आतंकी हमले पर मेयर बोले- बड़े शहरों में आतंकी हमले होना आम बात है

punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2017 - 03:36 PM (IST)

लंदन: लंदन में संसद के बाहर कल हुए आतंकी हमले की घटना के बाद यहां के मेयर सादिक खान ने अपने बयान में कहा कि बड़े शहरों में रहने वालों के लिए आतंकी हमलों का खतरा आम बात है। 


हालांकि खान ने लंदन के लोगों से इस तरह की घटनाओं के प्रति सतर्क रहने को कहा है। सादिक खान ने कहा,”आतंकी अपने तरीके बदल रहे हैं और हमें हर समय उनका सामना करने के लिए खुद को बदलते रहना होगा। मुझे डर है कि एक आतंकी हमले के परिणाम काफी डरावने होते हैं। वे हमें मारना चाहते हैं। लंदन के मेयर ने दुनिया के सभी शहरों को आतंकी घटनाओं का सामना करने के लिए तैयार करने को भी कहा है। 


गौरतलब है कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बुधवार (23 मार्च) को एक शख्स ने कार से राहगीरों को कुचल दिया था। इसके बाद उसने संसद परिसर के बाहर एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया। बाद में स्‍कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने उसे मार गिराया था। इन घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News