लॉरी से थी लंदन में हमले की योजना

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 04:50 PM (IST)

लंदनः लंदन ब्रिज पर हमले में शामिल आतकंवादियों ने बड़े पैमाने पर लोगों की हत्या करने के मकसद से 7.5 टन वजनी लॉरी किराए पर लेने की योजना बनाई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, तीनों आतंकवादी इसके लिए भुगतान करने में असमर्थ रहे और उन्हें लॉरी नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने छोटे वाहन से हमला किया।

हमलावरों ने 3 जून को बोरो मार्कीट में लोगों पर चाकू से हमला करने से पहले ब्रिज पर पैदल यात्रियों पर को कुचल दिया था। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने 30 सेंटीमीटर लंबे सेरेमिक चाकुओं को अपनी कलाई में बांध रखा था और उनकी गाड़ी में पेट्रोल बम थे। 

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में तीनों को मार गिराया था, जिनके नाम खुर्रम शाजाद बट, रैचिड रेडुआने और युसुफ जागबा हैं। स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने और भी चश्मदीदों को सामने आकर गवाही देने का आह्वान किया है। उन्होंने वाहनों को किराए पर देने वाली कंपनियों से भी किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना देने को कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News