पाक में LOC काटकर खा रहे हैं लोग!(Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2016 - 02:39 PM (IST)

कराची: भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव चाहें लगातार बढ़ते चला जा रहा है लेकिन उसी बीच पाकिस्तान के शहर कराची के एक SattarBukshCafe ने LOC के नाम से एक ऐसी डिश तैयार कर दी जिसे शहर भर में काफी पसंद किया जा रहा है। मशहूर Starbucks कैफे की तर्ज पर चलाए जा रहे इस कैफे का नाम है Sattarbuksh है। 'LOC pizza' ने इस कैफे की लोकप्रियता काफी बढ़ा दी है। लोग दूर-दूर से यहां इस पिज्जा का स्वाद चखने आ रहे हैं। 

इस पिज्जा की खासियत ये है कि ये भारत और पाकिस्तान की सीमा रेखा यानी LOC की तरह दिखाई देता है। इसके आधे हिस्से में बीफ का इस्तेमाल किया गया है जो कि पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करता है और बाकी के आधे हिस्से में सब्जियां डाली गई है जोकि भारत का प्रतिनिधित्व करता है और इस पिज्जा में दोनों देशों के झण्डे भी लगाए गए है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News