नींद में सांस लेना छोड़ देता है ये लड़का, डॉक्टराें ने कहा था 6 हफ्ते ही जिंदा रहेगा!

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 01:05 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड का एक लड़का एेसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है कि साेते समय वह सांस लेना ही भूल जाता है। हालांकि इसके बावजूद वह जिंदा है और अपनी जिंदगी जी रहा है। इंग्लैंड के लियाम डर्बीशायर को एक रेयर कंजेनिटल डिसीज है। मेडिकल लैंग्वेज में इसे सेंट्रल हाइपोवेंटिलेशन कहते हैं। अप्सरा के नाम पर इसे ऑन्डाइन्स कर्स (ऑन्डाइन का शाप) भी कहा जाता है।
PunjabKesari
लियाम जब भी सोता है, सांस लेना बंद कर देता है। अनुमान है कि दुनिया में केवल 1,500 लोगों को यह बीमारी है। जब यह बीमारी हल्के रूप में रहती है, तो साेते समय सांस लेने में दिक्कत होती है और अच्छी नींद नहीं हो पाती। लेकिन लियाम का मामला गंभीर है, जिसमें सांस पूरी तरह बंद हो जाती है। उसकी बीमारी काे देखकर डॉक्टरों ने कहा था कि वह 6 हफ्ते से ज्यादा नहीं जी पाएगा, लेकिन अब वह जल्द ही 18 साल का होने वाला है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News