'अमरीका को करारा जवाब देगा रूस'

punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2017 - 02:58 PM (IST)

मॉस्को: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि मास्को अमरीका की ओर से उठाए गए शत्रुतापूर्ण कदम का कठोर जवाब देगा।
PunjabKesariमास्को के MGIMO अंतर्राष्ट्रीय संबद्ध विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए लावरोव ने कहा, ‘हम ऐसी चीजों का बहुत ही कड़ाई से जवाब देंगे जो बिना किसी कारण और अमरीका के साथ हमारे रिश्तों को खराब करने के उद्देश्य से किया गया है।’ दरअसल अमरीका ने सैन फ्रांसिस्को में रूस के वाणिज्यिक दूतावास और न्यूयॉर्क में वाणिज्यिक दूतावास उपभवन को बंद करने के आदेश के बाद रूस के विदेश मंत्री का एेसा बयान सामने आया है।
PunjabKesariलावरोव ने कहा,‘मैं इस ओर ध्यान दिलाना चाहता हूं कि यह हम नहीं थे बल्कि बाराक ओबामा ने प्रतिबंधों की शुरुआत की थी।उन्होंने रूस-अमरीका संबंधों में दरार डाली और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रचनात्मक प्रस्तावों को आगे बढ़ाने से रोका।’ लावरोव ने कहा कि उन्हें आज अमरीका की ओर से लगाए गए प्रतिबंध संबंधी जानकारी मिली और इस पर अभी मूल्यांकन किया जाना बाकी है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मॉस्को का अगला कदम क्या होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News