ब्रिटेन की लेबर पार्टी का घोषणा पत्र हुआ लीक

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 05:39 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की लेबर पार्टी का घोषणा पत्र आज मीडिया में लीक हो गया। चुनावी घोषणा पत्र के इस मसौदे को औपचारिक मंजूरी नहीं मिली है और इसे जारी भी नहीं किया गया। इस घोषणा पत्र में विपक्षी पार्टी ने देश के ऊर्जा उद्योग, रेलवे तथा रॉयल मेल के पुन: राष्ट्रीयकरण का संकल्प लिया है। इसमें विपक्ष ने रेलवे के राष्‍ट्रीयकरण की नीति के साथ बिना डील के यूरोपीय संघ से पार्टी के अलग न होने की बात कही है। इस घोषणापत्र पर फिलहाल पार्टी के तमाम वरिष्‍ठों के हस्‍ताक्षर नहीं है।


घोषणापत्र की लीक हुई कॉपी में यह भी उल्‍लेख है कि लेबर पार्टी ऊर्जा, फर्म, रेलवे, बस कंपनियों और शाही मेल के पुन: राष्‍ट्रीयकरण पर विचार करेगा, जिसका 2015 के अंत तक पूर्ण तरीके से निजीकरण हो गया था। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, यदि आम चुनाव में लेबर पार्टी की जीत होती है तो यूनिवर्सिटी के ट्यूशन फीस को खत्‍म करने पर विचार करेगी। घोषणापत्र को जेरेमी कॉर्बिन के पॉलिसी चीफ एंड्रयू फिशर ने तैयार किया था। लेबर पार्टी की नेशनल एक्‍जीक्‍यूटिव कमेटी की बैठक में इस घोषणापत्र को अगले हफ्ते जारी होना था। इस घोषणापत्र में सलाना 80,000 पाऊंड से अधिक कमाने वालों के लिए टैक्‍स बढ़ाने की बात है। 8 जून को होने वाले आम चुनाव के लिए दोनो पार्टियां तैयार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News