PAK के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के काफिले के नीचे आकर बच्चे की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2017 - 11:17 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के घरवापसी काफिले में तेज रफ्तार कार ने शुक्रवार को एक 9 साल के बच्चे को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना पाकिस्तान के लालामूसा में हुई। बच्चा शरीफ का स्वागत करने के लिए खड़ी भीड़ में शामिल था। 


पाक मीडिया 'डॉन' की खबर के मुताबिक,अहमद(9)नामक लड़का उस भीड़ का हिस्सा था,जो नवाज शरीफ का स्वागत करने के लिए लालमूसा में इकट्ठा हुई थी। बच्चा भीड़ से निकलकर सड़क पर आ गया और इलीट फोर्स से जुड़ी कार से टकरा गया। काफिले की बाकी कारें इसके बाद भी नहीं रुकीं और बच्चे को रौंदते हुए निकल गईं। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।रिपोर्टस के मुताबिक बच्चे की बॉडी को देख उसके पिता की हालत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। नवाज के काफिले से बच्चे की मौत की घटना राष्ट्रीय मुद्दा बन गई।


ऊधर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया। उन्होंने लोकल नेताओं को परिवार की सहायता करने की बात भी कही।बता दें कि प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद नवाज शरीफ जीटी रोड से होते हुए लोगों को संबोधित करते हुए वापस लाहौर आ रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News