कंसास नस्लीय हमला: इयान को ह्युस्टन में किया जाएगा सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 01:57 PM (IST)

ह्यूस्टन: अमरीकी नागरिक इयान ग्रिलोट को भारतीय-अमरीकियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इयान ने 22 फरवरी को कंसास में हुए नस्लीय हमले में भारतीय इंजीनियरों को बचाने के लिए अपने जान की बाजी लगा दी थी। इस हमले में हुई गोलीबारी के दौरान एक भारतीय इंजीनियर की मौत हो गई थी और एक अन्य घायल हो गया था। 

गौरतलब है कि इयान ग्रिलोट पिछले महीने कंसास के ऑलाथे स्थित एक बार में एक पूर्व नौसन्य कर्मी द्वारा भारतीयों को निशाना बनाकर की गई गोलीबारी के दौरान हस्तक्षेप करते समय घायल हो गए थे। गोलीबारी में एक भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला(32)की मौत हो गई थी और एक अन्य आलोक मदसानी घायल हो गए थे। इंडियन हाउस ह्यूस्टन के 25 मार्च को आयोजित होने वाले 14वें वार्षिक समारोह में ग्रिलोट को ‘‘ए ट्रू अमरीकन हीरो’’ के तौर पर सम्मानित किया जाएगा। इयान ग्रिलोट ने कहा,‘‘मैं आप सभी की प्रार्थनाओं और सहयोग के बिना इतनी जल्दी ठीक नहीं हो पाता। जिंदा रहना एक खुशकिस्मती की बात है। मैं 25 मार्च को ह्यूस्टन में इंडियन हाऊस समारोह का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। आप सभी का सहयोग के लिए शुक्रिया । ’’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News