जस्टर ने भारत में अमरीकी राजूदत के तौर पर ली शपथ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 09:54 PM (IST)

वाशिंगटन: भारत पर एक शीर्ष आर्थिक विशेषज्ञ केनेथ जस्टर ने भारत में अमरीकी राजदूत के तौर पर शपथ ली। उप-राष्ट्रपति माइक पेंस ने उन्हें शपथ दिलाने के बाद ट्वीट किया, ‘‘मुबारक, केनेथ जस्टर, भारत में अमरीका के नए राजदूत।’’ 

पेंस ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच संबंध और गहरे हुए हैं और राष्ट्रपति तथा मुझे उनके नेतृत्व, ईमानदारी एवं अनुभव पर विश्वास है। केनेथ एक मजबूत सांझेदारी कायम करेंगे जो हमारे देश और लोगों के लिए हितकारी होगी। इवांका ट्रम्प के इस माह के अंत में होने वाले भारत दौरे की तैयारी करने के लिए 62 वर्षीय जस्टर के जल्द भारत पहुंचने की संभावना है। जस्टर भारत में शीर्ष अमरीकी राजदूत भारतीय अमरीकी रिचर्ड वर्मा की जगह लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News