जापान ने चीन को दिखाई अपनी ताकत !

punjabkesari.in Friday, May 19, 2017 - 02:51 PM (IST)

टोक्यो: जापान ने आज कहा कि विवादित समुद्री क्षेत्र में चल रहे चीनी पोत से ड्रोन उड़ाने के बाद उसने अपने लड़ाकू विमान रवाना कर दिए थे। पूर्वी चीन सागर में छोटे द्वीपों के एक समूह पर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है। 


जपान सरकार के शीर्ष प्रवक्ता योशीहिदे सुगा ने नियमित ब्रीफिंग में बताया कि गुरूवार को हुए वाकये के खिलाफ जापान ने चीन पर ‘‘एकतरफा रूप से’’ तनाव बढ़ाने का आरोप लगाते हुए ‘‘कड़ा विरोध’’ जाहिर किया है।   


जापान रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने दो एफ-15 लड़ाकू विमान और एक अवाक्स प्रणाली सहित 4 विमान टापू के आसपास समुद्र में रवाना किए गए हैं । इलाके में अपना दावा जाहिर करने के लिए दोनों देशों के तट रक्षक पोत नियमित रूप से यहां गश्त लगाते हैं । जापान तटीय रक्षक ने बताया कि तनाव का ताजा मामला गुरूवार को हुआ जब चार चीनी जहाज जापानी समुद्री क्षेत्र में दाखिल हुए । सुगा ने कहा,‘‘हमने एेसा पहली बार देखा है जब चीनी पोत द्वारा छोड़े गए ड्रोन समुद्री क्षेत्र में दिखें हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘यह चीन की और से की गई एक नई तरह की गतिविधि है ।’’ उन्होंने कहा,‘‘हम एकतरफा तौर पर तनाव को बढ़ावा देने का विरोध करते हैं और हम इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकते ।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News