जैकब जुमा इस्तीफा देने के मुद्दे पर आज लेंगे फैसला: एएनसी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 14, 2018 - 04:10 AM (IST)

जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के महासचिव ऐस मागाशूले राष्ट्रपति जैकब जुमा द्वारा पार्टी के फैसले को अदालत में चुनौती देने की खबरों को निराधार बताया।

मागाशूले ने कहा कि राष्ट्रपति जुमा ने पार्टी के फैसले को अदालत में चुनौती देने की धमकी नहीं दी है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में बुधवार को फैसला करेंगे। उन्होंने सरकारी टेलीविजन से बातचीत करते हुए कहा, "राष्ट्रपति जैकब जुमा ने एएनसी के एक नेता के तौर पर व्यवहार किया है। उन्होंने कभी भी हमें अदालती कार्रवाई की धमकी नहीं दी है। वह बुधवार को इस बारे में फैसला करेंगे।" 

गौरतलब है कि स्थानीय मीडिया में खबरें चल रही थी कि राष्ट्रपति जुमा ने पार्टी के फैसले को अदालत में चुनौती देने की धमकी दी है। जुमा भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हैं और इसके कारण एएनसी ने उन्हें इस्तीफा देने को कहा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News