इस्राइल का बिटिश कार्यकर्ता को प्रवेश से इंकार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 05:53 PM (IST)

यरूशलम: इस्राइल के रणनीतिक मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि उसने एक ब्रिटिश कार्यकर्ता को देश में प्रवेश देने से इंकार कर दिया है।

मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आर. याकिन-कार्कोवस्की ने कल बताया कि फिलीस्तीन एकजुटता अभियान से जुड़े ह्यूग लैनिंग को रविवार को इस्राइल में प्रवेश देने से रोक दिया गया क्योंकि उसके संगठन का हमास उग्रवादी समूह के साथ करीबी रिश्ता था और यह इस्राइल को प्रतिनिधि बनाने की मांग करने वाले संगठनों मे से एक था। इस्राइल की संसद ने हाल में अभियान के समर्थकों को प्रवेश देने से रोकने के लिए एक कानून पारित किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News