10 दिनों में इस आइलैंड पर 352 बार भूकंप के झटके

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 03:37 PM (IST)

स्पेनः दुनिया में एक ऐसा आइलैंड भी है जहां सिर्फ 10 दिनों के अंदर 352 बार भूकंप के झटके आ चुके हैं। वैज्ञानिकों की रिपोर्ट के मुताबिक ला पलमा आइलैंड में पिछले एक सप्ताह में करीब 300 से अधिक बार भूकंप आए हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इन भूकंप के झटकों में से ज्यादातर झटके छोटे थे जिन्हें किसी भी नागरिक द्वारा महसूस नहीं किया गया था।

लगातार आ रहे भूकंप के झटकों के कारण अब वैज्ञानिक ला पलमा में 24 घंटे भूकंप संभावित गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने आइलैंड पर स्थित सक्रिय ज्वालामुखी के स्लोप्स पर जांच करने का फैसला किया है। इस आइलैंड पर 6 और 7 अक्तूबर को भूकंप के 40 से अधिक झटके आए थे जिनमें से अधिकतर झटकों की तीव्रता 2.7 थी।

 इसके बाद 13 अक्तूबर को करीब 44 भूकंप के झटके आए थे जिनकी तीव्रता 2.1 बताई गई। नैशनल जिऑग्रफ़ी इंस्टिट्यूट के मुताबिक आइलैंड पर स्थित ज्वालामुखी की हर दिन 24 घंटे निगरानी की जाएगी। एक टीम को ला पलमा स्थित ज्वालामुखी की स्टडी के लिए भी भेजा जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News