जानकारी लीक होने से ‘कमजोर’ हुई है मैनचेस्टर हमले की जांच : पुलिस

punjabkesari.in Friday, May 26, 2017 - 11:56 AM (IST)

लंदन: ब्रिटिश पुलिस ने आज कहा कि मैनचेस्टर आतंकी हमले की जांच से जुड़ी जानकारी के लीक होने से जांच कमजोर हुई है।  


वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने अब जांच से जुड़ी जानकारी अमरीका के साथ साझा करना बंद कर दिया है।  ब्रिटेन की आतंकवाद-निरोधी पुलिस के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि ब्रिटिश जांचकर्ताओं ने दुनिया भर के रक्षा साझीदारों पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा,‘‘इन रिश्तों के कारण हम सहयोग कर पाते हैं और विशेष एवं संवेदनशील जानकारी साझा कर पाते हैं। इससे हमें आतंकवाद से मुकाबला करने और देश में और दूसरे देशों में लोगों की सुरक्षा में मदद मिलती है।’’ उन्होंने कहा,‘‘जब विश्वास टूटता है तो हमारे रिश्ते और जांच कमजोर पड़ते हैं। पीड़ितों, गवाहों और उनके परिवार का विश्वास भी कमजोर पड़ जाता है।’’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन ने अमरीका की कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जानकारी साझा करना बंद कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News