रिसर्च के लिए भारतवंशी वैज्ञानिक को मिले सवा पांच करोड़ रुपए

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 04:47 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका में भारतवंशी एक वैज्ञानिक निशा डिसिल्वा को सिर और गर्दन के कैंसर पर रिसर्च के लिए 81 लाख डॉलर का अनुदान दिया गया है। अनुसंधान से रोगियों के जीवित बचने की दर में सुधार में मदद मिल सकती है। निशा डिसिल्वा को सिर और गर्दन के कैंसर को फैलने से रोकने तथा इसकी पुनरावृत्ति को रोकने वाली आण्विक विधियों पर जारी उनके अनुसंधान के लिए प्रतिष्ठित ‘सस्टेंनिग आउटस्टैंडिग अचीवमेंट इन रिसर्च’ (SOAR) अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

डिसिल्वा को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल एंड क्रेनियोफेशियल रिसर्च (NIDCR) से अनुदान 8 साल में वितरित की जाएगी। वह अमरीका स्थित यूनिर्विसटी आॅफ मिशिगन में चिकित्सकीय वैज्ञानिक हैं। उनका लक्ष्य कैंसर रोगियों के बचने की दर में सुधार करना है। यूनिर्विसटी ऑफ मिशिगन में स्कूल ऑफ डेंटिस्ट्री की डीन लौरी मैक्काउली ने कहा कि प्रतिष्ठित  SOAR अनुदान यह बताता है कि NIDCR डॉ. डिसिल्वा के अनुसंधान रिकॉर्ड और आगे बढ़ने की उनकी क्षमता को किस तरह देखता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News