ऑस्‍ट्रेलिया में धूम मचा रही भारतीय चारपाई, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

punjabkesari.in Saturday, Oct 07, 2017 - 07:08 PM (IST)

केनबरा: जहां एक और अपने देश में भारतीय खटिया को नकारा जा चुका है वहीं विदेश में भारत की देशी खटिया सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही है। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों भारतीय खटिया यानी चारपाई से जुड़ा एक विज्ञापन खूब वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन की खास बात यह है कि इसमें भारतीय खटिया की कीमत 990 डॉलर रखी गई है, यानी इसकी भारतीय कीमत करीब 50 हजार रुपए है। विज्ञापन में दावा किया गया है कि यह पारंपरिक भारतीय बिस्तर काफी आरामदायक है। जिस कारीगर ने इस खटिया को बनाया होगा तब उन्होंने भी यह कतई नहीं सोचा होगा कि एक दिन ये विदेश में धूम मचाएगी।

इस विस्‍तृत विज्ञापन में ग्राहकों को मांग के अनुसार चारपाई की लंबाई और चौड़ाई तय करने का विकल्‍प भी दिया गया है। विज्ञापन में कहा गया कि यह चारपाई मजबूत मोर्टिज और टेनन जॉइंट्स के साथ खूबसूरत मैपल लकड़ी से बनी है। विज्ञापन के अनुसार यह चारपाई मनीला रस्सी का उपयोग करके हाथ से बुना बिस्तर है और दावा किया गया है कि यह 100 फीसदी ऑस्‍ट्रेलिया में बनी है। इस विज्ञापन को लेकर ट्वीटर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News