मां की हत्या का आरोपी भारतवंशी किशोर गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 01:15 PM (IST)

वॉशिंगटनः मां की हत्या करने के आरोप में 17 साल के एक भारतीय-अमरीकी लड़के को नॉर्थ कैरोलिना में अरेस्ट किया गया है। अर्णव उप्पलापति को पुलिस ने हत्या के एक साल बाद पिछले हफ्ते शुक्रवार को अरेस्ट किया। पुलिस का कहना है कि उसने अपनी मां नलिनी तेल्लाप्रोलू (51) की गला दबाकर हत्या कर दी थी।  न्यूज एजैंसी के मुताबिक इस बड़ी घटना के खुलासे से नॉर्थ कैरोलिना की इंडियन-अमरीकन कम्युनिटी सकते में है। लोकल पुलिस के मुताबिक नलिनी तेल्लाप्रोलू ड्यूक मैडीकल सेंटर में काम करती थीं। 17 दिसंबर 2015 को उनकी गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।

मां की हत्या के आरोप में पुलिस ने जब अर्णव को गिरफ्तार किया, तब उसके दोस्तों और घर वालों को काफी हैरानी हुई। हालांकि वेक काउंटी डिस्ट्रिक्ट के अटॉर्नी लॉरिन फ्रीमैन ने कहा कि अर्णव शुरू से ही शक के दायरे में था। लोकल न्यूजपेपर 'द न्यूज एंड ऑब्जर्वर' ने अपनी रिपोर्ट में अटॉप्सी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अर्णव उस वक्त 16 साल का था, जब उसने स्कूल से घर लौटने के बाद अपनी मां की डेड बॉडी गैराज में मिलने की बात कही थी। नलिनी का सिर एक प्लास्टिक बैग से ढंका हुआ था और उनके पैर कार की पिछली सीट पर थे। लगता है कि गला घोंटकर हत्या करने से पहले उन्हें पीटा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News