NASA के मैप में भारत ज्यादा चमकदार, चिढ़ा चीन

punjabkesari.in Sunday, Jul 23, 2017 - 10:42 AM (IST)

पेइचिंग: पिछले काफी समय से भारत और चीन के बीच डोकलाम मामले को लेकर लगातार तनाव बना हुआ है। एेसे में दोनों देश एक दूसरे पर बयानबाजी कर हमला कर रहे है।  


अब चीन ने तो हद ही कर दी है वो नासा द्वारा जारी किए गए एक मैप को लेकर भारत से चिढ़ बैठा है। दरअसल नासा के अर्थ सिटी लाइट्स प्रॉजेक्ट के एक मैप में भारत को रात में चीन के मुकाबले ज्यादा चमकदार दिखाया गया है जिससे चीन चिढ़ गया है। अब चीन यह साबित करने में जुट गया है कि नासा के एक मैप में भारत के चीन से ज्यादा चमकदार दिखने का मतलब यह नहीं है कि भारत में चीन से ज्यादा बिजली है।


हालांकि, चीन सरकार की स्पॉन्सर ऑनलाइन पीपल्स डेली ने कहा है कि चीन को इस मैप में ज्यादा चमकदार नजर आना चाहिए क्योंकि भारत से ज्यादा विद्युतीकरण चीन में किया गया है।ऑनलाइन पीपल्स डेली में एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी जिसका शीर्षक था,'मैप पर चीन से ज्यादा चमकता है भारत पर असलियत में नहीं'। शंघाई आधारित एक मीडिया संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया, भारत चीन की तुलना में ज्यादा समतल है और तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है जिसकी वजह से प्रकाश ज्यादा चमकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News