‘भारत में स्मार्ट सिटी में साझेदारी के नए अवसरों की तलाश कर रहा है अमरीका’

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2017 - 12:36 PM (IST)

वाशिंगटन:भारत में और अधिक स्मार्ट शहरों के विकास के लिए अमरीका साझेदारी के नए अवसरों की तलाश कर रहा है।अमरीकी वाणिज्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत के आर्थिक विकास की राह निर्धारित करने में अमरीका महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।


कॉमर्स फॉर ग्लोबल मार्केट्स में सहायक सचिव अरण कुमार ने कहा,‘‘हम अमरीका के 3 साझेदार शहरों- इलाहाबाद,अजमेर और विशाखापत्तनम को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के प्रयासों को बढ़ावा तो दे ही रहे हैं,वाणिज्य विभाग भारत में अन्य स्मार्ट शहरों में साझेदारी के नए अवसरों की तलाश भी कर रहा है।’’   


अमरीका एवं विदेश वाणिज्य सेवाओं के महानिर्देशक कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी एक एेसा क्षेत्र है जिसमें दोनों देशों ने पिछले कई वर्षों में बहुत प्रगति की है।भारत और अमरीका ने इलाहाबाद,अजमेर और विशाखापत्तनम को स्मार्ट सिटी के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।अमरीका इन शहरों की कार्य योजना बनाने, बुनियादे ढांचे के विकास,व्यवहार्यता शोधों और क्षमता निर्माण में सहयोग देने पर सहमत हो गया है।कुमार ने बताया कि वह वाणिज्य विभाग में इस पद पर करीब तीन वर्षों से हैं और इस दौरान आेबामा प्रशासन के तले उन्होंने भारत और अमरीका के बीच कई आशाजनक और नई पहलों को आकार लेते हुए देखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News