इमरान की पार्टी ने दी शरीफ की पत्नी को चुनौती

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 04:20 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी ने नैशनल असेंबली की एक सीट के लिए हो रहे उप चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पत्नी कुलसुम नवाज के नामांकन को लाहौर उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए कहा है कि वह नामांकन पत्र दाखिल करते समय खुद उपस्थित नहीं हुईं।


शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने कुलसुम को उसी सीट से उम्मीदवार बनाया है जो उनके पति को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने लाहौर की एनए-120 सीट से दाखिल नामांकन पत्र को स्वीकार किए जाने को चुनौती दी है। इस सीट पर 17 सितम्बर को चुनाव होगा। 


तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और याचिकाकर्ता अंदलीब अब्बासी ने कहा कि कुलसुम के नामांकन पत्र में विरोधाभास हैं। उन्होंने दावा किया,'कुलसुम नवाज के पास भी यूएई का वर्क परमिट है जिस आधार पर उनके पति को अयोग्य ठहराया गया।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News