जापान में तूफान से सैंकड़ों उड़ानें रद्द

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2017 - 05:25 PM (IST)

तोक्यो: जापान के दक्षिणी हिस्से में शक्तिशाली तूफान आने से मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जिसके कारण सैकड़ों घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं तथा रेल सेवाओं का परिचालन निलंबित कर दिया गया है।
PunjabKesari
जापान मौसम एजेंसी ने बताया कि तूफान तलीम ने जापान के क्यूशू द्वीप में दस्तक दे दी है। यहां हवाएं 162 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।
PunjabKesariमीडिया के अनुसार तेज हवाओं की वजह से कम से कम 644 घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई है। वहीं जेआर क्यूशू रेलवे ऑपरेटर ने बताया कि सभी मुख्य क्षेत्रीय ट्रेन सेवा निलंबित हैं।
PunjabKesariअधिकारियों ने बताया कि जापान के आधे से ज्यादा द्वीप समूहों में भारी बारिश, समुद्र में ऊंची लहरें, संभावित भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।
PunjabKesari
PunjabKesari

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News