मुसीबत में फंसे स्नोडेन को आश्रय देने वाले शरणार्थी

punjabkesari.in Tuesday, May 16, 2017 - 02:30 PM (IST)

हांगकांगः हांगकांग में अमरीका के 'व्हिसिलब्लोअर' एडवर्ड स्नोडेन को आश्रय देने वाला शरणार्थियों का एक समूह मुसीबत में नजर आ रहा है क्योंकि यहां से उनको बाहर निकाला जा सकता है। शहरी प्रशासन ने संरक्षण के उनके अनुरोध को ठुकरा दिया है। 

दरअसल फिलीपीनी और श्रीलंकाई शरणार्थियों ने अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजैंसी (एनएसए) के पूर्व कांट्रैक्टर स्नोडेन की उस वक्त मदद की थी जब वह 2013 में भागकर हांगकांग पहुंचे थे। इन लोगों ने स्नोडेन को अपने घर में छिपाया था। इन लोगों को उम्मीद थी कि स्थानीय सरकार उनके मामले को स्वीकार करेगी और उन्हें वापस उनके देश भेजे जाने से बचाएगी। 

इन शरणार्थियों पर इनके देशों में मुकद्दमा चलाया गया था। बहरहाल, हांगकांग के आव्रजन प्रशासन ने सुरक्षा संबंधी इनके दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि उनकी इस बात में विश्वास करने का कोई ठोस आधार नहीं है कि स्वदेश भेजे जाने पर उनको खतरा हो सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News