चीनी राष्ट्रपति की प्रस्तावित हांगकांग यात्रा का विरोध

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2017 - 12:54 PM (IST)

हांगकांग: हांगकांग को ब्रिटेन से चीन को सौंपे जाने की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर चीनी राष्ट्रपति की प्रस्तावित हांगकांग यात्रा के विरोध में लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों ने उस प्रतिमा पर काला कपड़ा ढक दिया जो इस हस्तांतरण की प्रतीक मानी जाती है। 

छात्र कार्यकर्ता जोशुआ वॉन्ग ने करीब एक दर्जन प्रदर्शनकारियों के साथ हांगकांग के हार्बरफ्रंट में आज सुबह विशाल स्वर्णिम बाउहीनिया फूल पर काला कपड़ा डाल दिया। सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान इस प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पर चढऩे से प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश भी की। हस्तांतरण के बाद बाउहीनिया की कलाकृति हांगकांग का प्रतीक बन गई। दरअसल यह चीन द्वारा 1997 में इस शहर को दिया गया तोहफा था और इसे सम्मेलन स्थल के बाहर स्थापित किया गया है जहां गुरूवार से शुरू हो रही अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दौरान राष्ट्रपति शी वर्षगांठ समारोह के दौरान शामिल होंगे। बाद में पुलिस की मदद से काले कपड़े को हटाया गया जबकि वहां मौजूद लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ता इस दौरान हांगकांग की स्वतंत्रता और पूर्ण स्वायत्तता के लिए नारेबाजी कर रहे थे।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News