पहली यात्रा को तैयार ब्रिटेन का सबसे बड़ा युद्धपोत  (देखें वीडियो)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 12:09 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन नौसेना में सबसे बड़ा युद्धपोत बनकर तैयार हो चुका है। इस युद्धपोत को बनाने में 3.1 बिलियन यूएस डॉलर खर्च हुए हैं। एचएमएस एलिजाबेथ नाम के इस युद्धपोत को ग्यारह टाग नौकाओं की मदद से खींचा जाएगा।  इस युद्धपोत का वजन 65,000 टन है। इसमें अत्याधुनिक रडार वाले 24 एफ -35 बी लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं जोकि 20 किमी दूर से छोटी वस्तुओं को ट्रैक कर सकते हैं। इस युद्धपोत के शामिल होने से ब्रिटिश नौसेना की ताकत में भारी इजाफा होगा।

 

ये हैं खासियतें  
250 मील की दूरी तक  1000 समुद्री औऱ हवाई वस्तुओं को ट्रैक कर सकता है।

डेक पर प्लेन के लैंडिंग की सुविधा। 

शिप में वॅाटर ट्रीटमेंट प्लांट मौजूद है जो कि एक दिन में 500 टन साफ पानी प्योर कर सकता है। 

आपरेशन रूम जिसमें युद्ध की स्थिति में  की जाती है प्लानिंग। 

10 फुट 2 इंच लंबे लंगरों का वजन करीब 14 टन है जो कि 2 डबल डेकर बसों के वजन के बराबर है।

45 दिन तक 1600 लोगों का खाना बन सकता है शिप में, दिन में 1000 ब्रेड के साथ डोनट्स भी बनाए जा सकते हैं।

66 हजार सब्जियों, 64 हजार 8 सौ अंडे और 3 टन मीट के साथ रवाना होगा ये वॅारशिप।

शिप में स्वास्थय सेवाओं के साथ आपरेशन थिएटर, 12 बेड का मरीज वार्ड होगा। लगभग 11 डॅाक्टरों की मेडिकल टीम इसमें सेवाएं देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News