हिज़्बुल्लाह ने मारा अपना कमांडर !

punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2017 - 03:29 PM (IST)

इस्रायल: इस्रायली सेना प्रमुख ने अरब मीडिया में आ रही ख़बरों को हवा दी है कि हिज़्बुल्लाह खुद अपने कमांडर की हत्या में शामिल था। हिज़्बुल्लाह कमांडर मुस्तफा अमीन बदरुद्दीन की हत्या 2016 में हुई थी। इस्रायली खुफ़िया विभाग के लेफ़्टिनेंट जनरल गादी आइसेनकोट भी इस नतीजे पर पहुंचे थे कि मुस्तफा अमीन को उनके ही आदमियों ने मारा था। 

मुस्तफा अमीन दमिश्क के पास एक धमाके में मारे गए थे. लेबनान के शिया चरमपंथी गुट ने सुन्नी चरमपंथी विद्रोहियों पर इसका आरोप लगाया था। बदरुद्दीन के बारे में माना जाता है कि वो साल 2011 से सीरिया में अपने गुट का अभियान चला रहे थे। 

हिज़्बुल्लाह सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध में पूरी शिद्दत से शामिल है और उसने राष्ट्रपति बशर अल असद का साथ देने के लिए अपने हज़ारों लड़ाके लगा रखे हैं।इसी महीने की शुरुआत में अरब के न्यूज़ नैटवर्क अल अरबिया ने बताया कि बदरुद्दीन के मौत की उसकी पड़ताल का नतीजा बताता है कि कमांडर को हिज़्बुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के आदेश पर मारा गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News