अमरीका में भगवान गणेश के चित्र वाले लैगिंग्स पर भड़के हिन्दू संगठन

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 01:05 AM (IST)

नवादा: चार्लोट (नॉर्थ कैरोलीना) आधारित फैशन वस्त्र निर्माता कम्पनी ‘गीयरबंच’ द्वारा लैगिंग्स व कैप्रीज पर हिन्दुओं के आराध्य भगवान गणेश के चित्र छापने पर हिन्दू संगठन भड़क उठे हैं। संगठन ने इसे गलत बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की है।

यूनिवर्सल सोसायटी ऑफ हिन्दूइज्म के प्रधान राजन जेद ने नवादा (अमरीका) में कहा कि भगवान गणेश करोड़ों हिंदुओं के लिए परम पूजनीय हैं। जेद ने कहा कि मंदिरों व घरों में पूजे जाने वाले देवी-देवताओं के चित्र को वस्त्रों पर नहीं छापा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक हितों के लिए हिन्दू देवताओं, अवधारणों अथवा प्रतीक चिन्हों का प्रयोग करना सर्वथा अनुचित है। इस संबंधी राजन ने गीयरबंच कम्पनी के सी.ई.ओ. से एक औपचारिक माफीनामा भी देने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News