पढ़े, पाकिस्तान के बुजुर्ग की दिल को छू लेने वाली कहानी!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2017 - 05:10 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के एक बुजुर्ग की दिल को छू लेने वाली कहानी साेशल मीडिया पर वायरल हाे रही है। इस शख्स की कहानी काे एक फेसबुक पेज पर शेयर किया है। दरअसल, मुहम्मद उस्मान नाम के शख्स ने रात के करीब 2:00 बजे भरी बारिश में इस बुजुर्ग काे फूल बेचते देखा। बारिश की वजह से सड़काे पर लाेग नहीं थे, फिर वह वह शख्स अपने काम में लगा हुअा था। इस शख्स का नाम बुजुर्ग बाबा हमीद है। 
PunjabKesari
उन्हें देखकर उस्मान के मन में कई सारे सवाल उठे, ताे वह अपने सवालाें के जवाब जानने पहुंच गए। उन्हाेंने बाबा से पूछा, क्या अापने खाया खाया? उनके न कहने पर वह उन्हें अपने साथ पास में बने सबवे में ले गए और उन्हें कुछ खिलाया। वहां बाबा ने इतनी रात काे फूल बेचने की वजह बताते हुए कहा कि मेरी बेटी की शादी हाेने वाली है। उसे 50,000 रुपए इक्ट्ठे करने हैं। उनकी प्रतिदिन की कमाई 200 रुपए के करीब है। इसलिए जब तक उनका एक दिन का टारगेट पूरा नहीं हाेता, वह कैसे घर जा सकते हैं। यह सुनकर उस्मान का मन भर अाया। उन्हाेंने इस शख्स की जितनी हाे सके मदद की और उनकी कहानी काे साेशल मीडिया पर शेयर किया, ताकि लाेग उनकी मदद कर सके। अपनी बेटी के अरमानाें और उसकी शादी के लिए यह पिता जाे कर रहा है, वह सच में काबिले तारीफ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News