अब रुकी 22 साल पहले मरे बच्चे के दिल की धड़कन !

punjabkesari.in Tuesday, May 09, 2017 - 03:55 PM (IST)

सिडनी/वॉशिंगटन  महज 7 साल की उम्र में निकोलस ग्रीन की गोली मार कर हत्या कर दी गई । आस्ट्रलिया के एक अखबार के मुताबिक  हादसा तब हुआ जब 1994 में अमरीका के निकोलस का परिवार छुट्टियां बिताने के लिए इटली गया ।  यहीं पर उन्होंने निकोलस को हमेशा के लिए खो दिया। लेकिन निकोलस की मौत के 22 साल बाद तक उसका दिल धड़कता रहा।

हुआ यूं कि बेटे की मौत के बाद निकोलस के माता-पिता मागी और रेग ग्रीन ने उसका दिल डोनेट करने का फैसला किया। इटली में ही रहने वाले एक किशोर ऐंडेरा मोंगियार्डो को हार्ट ट्रांसप्लांट की सख्त जरूरत थी। निकोलस की मौत के बाद उसका दिल ऐंडेरा के शरीर में ट्रांसप्लांट कर दिया गया।

उनके इस फैसले ने ना केवल ऐंडेरा को जिंदगी दी, बल्कि निकोलस के दिल को भी जिंदा रखा। बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक,अब 22 साल बाद इस दिल ने धड़कना बंद कर दिया है। इसी साल फरवरी में 37 साल के ऐंडेरा की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News