सईद की याचिका पर सुनवाई स्थगित, सरकारी वकील ने मांगा समय

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 04:59 PM (IST)

लाहौर: आतंकवाद निरोधक कार्रवाई के तहत जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद और चार अन्य को नजरबंद करने को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई आज स्थगित कर दी गई। मामले में तैयारी के लिए सरकारी वकील द्वारा और समय मांगने के बाद याचिका पर सुनवाई स्थगित की गई।

सरकारी वकील ने लाहौर उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय पीठ के समक्ष कहा,‘‘हमें मामले की तैयारी करने के लिए समय नहीं मिल सका क्योंकि हमें एेन वक्त पर आज की सुनवाई के बारे में सूचित किया गया।’’ आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने सुनवाई कल के लिए स्थगित कर दी।  

मुंबई हमले के सरगना सईद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुर रहमान आबिद, काजी कासिफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद ने लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर अपनी हिरासत को चुनौती दी है। आतंकवाद निरोधक कार्रवाई के तहत सरकार ने 30 जनवरी को जमात उद दावा (जेयूडी) और फलह ए इंसानियत (एफआईएफ) के सईद और चार अन्य आतंकवादियों को नजरबंद कर दिया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News