आस्ट्रेलिया में मनाई हरियाणवीं स्टाइल की होली

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 12:30 PM (IST)

ब्रिसबेन: आस्ट्रेलिया में हरियाणवीं संस्कृति का प्रचार व प्रसार कर रही उमरा गांव की नीतू मलिक के सानिध्य में आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर होली के रंग में रंग गया। ब्रिसबेन में आयोजित होली महोत्सव में आस्ट्रेलिया में रह रहे सैकड़ों भारतीयों ने होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया और एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी और अपने देश की संस्कृति का जमकर लुत्फ उठाया।

उमरा गांव निवासी व वर्तमान में आस्ट्रेलिया के   ब्रिसबेन  शहर में रह रही नीतू मलिक ने इससे पहले रेडियो कसूत एप बनाकर आस्ट्रेलिया में हरियाणवीं संस्कृति का प्रचार करने व वहां रह रहे भारतीयों को अपने देश की सभ्यता व संस्कृति से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाई है। नीतू मलिक ने  बताया कि उन्होंने ब्रसिलेन शहर में एक कार्यक्रम आयोजित कर होली उत्सव मनाया जिसमें ब्रसिलेन व आसपास के शहरों में रह रहे भारतीयों ने भाग लिया  । नीतू मलिक ने बताया कि आस्ट्रेलियन पुलिस ने भी हरियाणवीं वेशभूषा को बहुत पसंद करके हरियाणवीं स्टाइल में होली मनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News