आज ही के दिन 141 साल पहले फोन पर बोले गए थे ये शब्द (Pics)

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 04:23 PM (IST)

स्कॉटलैंड: टैलीफोन एक ऐसी युक्ति है जिसके द्वारा दूर बैठे शख्स से आसानी से संवाद किया जा सकता है। पहले लोगों से बात करने के लिए उनके पास जाना पड़ता था। आमने-सामने ही बातचीत संभव हो पाती थी लेकिन स्कॉटलैंड के ग्राहम बेल
ने इस समस्या का हल निकाला और टैलीफोन का आविष्कार किया।


स्कॉटलैंड के ग्राहम बेल का जन्म एक ध्वनि प्रशिक्षकों के परिवार में हुआ था।1875 में एक ही तार से हारमोनिक्स के जरिए कई सारे टेलीग्राफ सिगनल्स भेजते हुए उन्हें एक झंकार सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने विद्युत उपकरण के जरिए इंसानी आवाज भेजने के लिए प्रयोग करने शुरू कर दिए और आज ही के दिन यानि कि 10 मार्च, 1876 को पहली बार खुद के बनाए टैलीफोन से कॉल किया था।


बता दें कि टैलीफोन पर सबसे पहले बोले गए शब्द थे: मिस्टर वॉट्सन कम हियर। आई वॉन्ट टू सी यू। ग्राहम बेल ने ये शब्द दूसरे कमरे में बैठे सहायक मिस्टर वॉटसन को टेलीफोन पर कहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News