वकालत छोड़ मॉडलिंग करने लगी ये इंस्टाग्राम क्वीन(Pics)

punjabkesari.in Monday, Mar 13, 2017 - 04:50 PM (IST)

सिडनी: आज के समय में इंटरनेट ऐसा जरिया बन चुका है, जिस पर लोग अपनी फोटोज और वीडियो अपलोड करके पूरी दुनिया में पॉपुलर हो रहे हैं। 


सिडनी की रहने वाली पिया मुहलेनबेक (Pia Muehlenbeck)के साथ भी कुछ एेसा ही हुआ। इंस्टाग्राम ने पिया मुहलेनबेक की जिंदगी ऐसे बदल दी, जिसका अंदाजा उन्हें भी नहीं था। दरअसल, पिया पहले वकालत का काम करती थी लेकिन अब वो मॉडलिंग और ब्लॉग लिखने का काम करती हैं। पिया बताती हैं कि ग्रेजुएशन की पढ़ाई खत्म करने के बाद मैंने वकालत का काम शुरू किया फिर इंस्टाग्राम पर अपना अकाऊंट बना जैसे ही अपने कुछ फोटोज अपलोड किए तो कुछ ही समय में उन्हें काफी लोग फॉलो करने लगे। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी पॉपुलरटी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि उनके ग्लैमरस और हॉट फोटोज के कारण उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे और उन्होंने वकालत छोड़ कर मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि कई कंपनी के लिए वो मॉडलिंग कर चुकी हैं और अपना ब्लॉग भी लिखती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News