जर्मनी एकीकरण के जनक हेल्मुट कोल का निधन

punjabkesari.in Saturday, Jun 17, 2017 - 03:29 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी एकीकरण के जनक एवं पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया । कोल की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी (सीडीयू) ने शनिवार को यह जानकारी दी। जर्मनी के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में से एक ‘बिल्ड’ के मुताबिक वर्तमान चांसलर एंजेला मर्केल के राजनीतिक गुरु कोल ने पश्चिमी जर्मनी के लुडविगशाफेन में अपने घर में अंतिम सांस ली।

उनकी दूसरी पत्नी मैक कोल रिक्टर उस समय उनके साथ थी। कोल ने 1990 में जर्मनी के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कम्युनिस्ट पूर्वी जर्मनी में पली बढ़ीं एंजेला मर्केल ने कोल के निधन पर कहा कि जर्मनी का एकीकरण कर कोल ने जीवन के प्रति मेरा नजरिया ही बदल दिया। कोल ने ही एंजेला मर्केल को पहली बार मंत्री पद पर नियुक्त किया था। कोल सबसे लंबे समय 1982 से लेकर 1998 तक जर्मनी के चांसलर रहे। यूरो मुद्रा की शुरुआत करने में कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News